सहारनपुर:आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर और माता अन्नपूर्णा मन्दिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर मां की महिमा का गुणगान किया.
Navratri 2019: सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता - श्रद्धालुओं का तांता
यूपी के सहारनपुर के देवबंद के देवीकुंड स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर मां की महिमा का गुणगान किया. मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने यहां पूजा कर अपने कष्ट दूर किये थे.
मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता.
पढ़ें:- Navratri 2019: यहां गिरा था माता सती का पट सहित वाम स्कंध, दर्शन मात्र से पूरी होती है मनोकामना
अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने की थी पूजा
नगर का यह मंदिर अपनी अलग ही पहचान रखता है. मान्यता है कि यहां पर अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने भी पूजा कर अपने कष्ट दूर किये थे. शनिवार को मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस मंदिर के अलावा यहां पर माता शाकुंभरी देवी, माता महाकाली और त्रिलोक्य माता अन्नपूर्णा के दर्शन कर श्रद्धालु अपनी मन्नत मांगते हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST