सहारनपुर:जिले के थाना बेहट इलाके के कांसेपुर में पलायन का नया मामला सामने आया है. जहा दबंगों के डर से एक दलित परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि कई बार गांव के कुछ दबंगों ने उनके घर पर न सिर्फ हमला किया बल्कि मारपीट की घटना को भी अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं. पीड़ितों के मुताबिक उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
दबंगों के डर से कांसेपुर के लोग पलायन करने को मजबूर
- सहारनपुर में आपसी मामलों को लेकर पलायन के मामले कई बार सामने आ चुके हैं.
- दो पक्षों में कहासुनी होती है या मारपीट की घटनाए सामने आती हैं, जिसके बाद लोग घरों के बाहर मकान बेचने और पलायन करने जैसे पेपर चस्पा कर देते हैं.
- थाना बेहट इलाके के कांसेपुर में पलायन का नया मामला सामने आया है.
- दबंगों के डर से एक दलित परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया है.
- पीड़ित के अनुसार कई बार गांव के कुछ दबंगों ने उनके घर पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि मारपीट की घटना को भी अंजाम दे चुके है और जान से मारने की धमकी देते हैं.
- पीड़ितों के मुताबिक उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- पीड़ित परिवार ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले मारपीट की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस के साथ भी दबंगों ने बदसलूकी करते हुए वर्दी तक फाड़ डाली थी.
- इसके बाद भी बेहट पुलिस मौन है. पिछले सप्ताह फिर दबंगों ने पीड़ित परिवार को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया था.
- इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया था.