सहारनपुरःजनपद केनगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने नगर के सबसे व्यस्त चौकी सराय और नखासा बाजार में कॉस्मेटिक की दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में मेकअप का सामान बरामद किया है. शनिवार को हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों की टीम नगर कोतवाली पहुंची. जहां अधिकारियों की टीम ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के नाम से बाजार में नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं.
कंपनी की शिकायत पर पुलिस टीम ने नगर के सलीम जनरल स्टोर, भारत जनरल स्टोर और अरशद जनरल स्टोर के यहां छापा मार भारी मात्रा में सामान की जांच की. इस छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में हिन्दुस्तान लीवर लिमिटेड के नाम से मेकअप का सामान बरामद किया. जिसको कंपनी के अधिकारियों ने जांच में नकली बताया. कंपनी अधिकारियों की इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.