सहारनपुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. ये डॉक्टर पिछले पिछले 10 सालों से नर्सिंग होम चला रहा था. आरोपी डॉक्टर ने फर्जी रजिस्ट्रेशन और फर्जी डिग्री के आधार पर नर्सिंग होम चलाने के लिए बैंक से लोन ले रखा है. पुलिस ने इसे थाना देवबंद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- एसएसपी सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
- अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक देवबंद आनंद देव मिश्रा द्वारा अभियुक्त ओमपाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
- ओमपाल शर्मा डॉ. राजेश शर्मा के नाम से फर्जी डिग्री से कस्बे में मकबरा रोड पर शिवम नर्सिंग होम चला रहा था.
- अभियुक्त नर्सिंग होम के नाम पर बैंकों से भारी रकम लोन के रूप में प्राप्त कर चुका है.