सहारनपुर :एक ओर जहां योगी सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रही है, वहीं कुछ फर्जी डॉक्टर न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं, बल्कि डिग्रीधारी डॉक्टरों को भी मात देने में लगे हैं. बिना डिग्री के ये डॉक्टर मरीजों को खून भी चढ़ा रहे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें कस्बा गंगोह से सामने आई हैं,
सहारनपुर में चल रहे फर्जी क्लीनिक. गंगोह में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार
कस्बा गंगोह में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक खुले हुए हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों के बाहर डिग्रियों के बड़े-बड़े बोर्ड लगा रखे हैं. इन झोलाछाप डॉक्टरों के यहां सस्ती दवाइयां मिलने के चक्कर में मरीजों की मारामारी मची रहती है. डॉक्टर भी मरीजों को भर्ती कर न सिर्फ ग्लूकोज की बोतलें चढ़ा रहे हैं, बल्कि खून की बोतलें भी चढ़ाने में लगे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर ही मरीज को ब्लड चढ़ाने के लिए अधिकृत हैं
स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर ही मरीजों को ब्लड चढ़ाने के लिए अधिकृत होते हैं. झोलाछाप डॉक्टर की लगातार खून की बोतलें चढ़ाकर उनके मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ करने में लगे हैं. झोलाछाप डॉक्टर की यह कारस्तानी मीडियाकर्मी ने अपने कैमरे में कैद की तो डॉक्टर साहब क्लीनिक छोड़कर भाग खड़े हुए, जबकि मरीज के तीमारदार का कहना है उनके मरीज की प्लेटलेट्स कम हो गई है, जिसके चलते उन्हें खून चढ़ाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग को इस ओर देना होगा ध्यान
खास बात ये भी है इन डॉक्टरों के क्लीनिक में साफ सफाई तो दूर लाइट की भी व्यवस्था नहीं है. इसी तरह गंगोह में हेल्थ केयर सेंटर के नाम से एक अस्पताल खोल रखा है. जिसका संचालन डॉ. मेहरबान कर रहे हैं. उनके यहां लगातार किसी न किसी मरीज को खून चढ़ाया जाता है. अब उन्हें ब्लड कैसे और कहां से मिल रहा है. इस बात का पता स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है, लेकिन बताया ये भी जा रहा है कस्बा गंगोह में कई पैथोलोजी लैब ऐसी है, जहां मुंह मांगी कीमत देकर आसानी से खून मिल जाता है, जो बिना किसी खास जांच के ही झोलाछाप डॉक्टरों को देते हैं, और वह मरीजों को चढ़ाकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.
उन्हें इस मामले की जानकारी हुई थी, तो उन्होंने ऊपर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी. उन्होंने जल्द ही इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डॉ. अनवर अंसारी सीएचसी प्रभारी, गंगोह