सहारनपुर : यूं तो सीएम योगी उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक बनाने के दावे कर रहे हैं. डायल 100 हो या थानेदारों की जीप सब आधुनिक तकनीक से लैस की गई हैं, लेकिन हकीकत सच्चाई से कोसों दूर है. ऐसी ही तस्वीरें सहारनपुर में उस वक्त सामने आईं जब थाना कुतुबशेर पुलिस सूचना पर बदमाशों को पकड़ने पहुंची.
VIDEO : 37 लाख ले उड़े चोर, जीप में धक्का लगाते रह गए पुलिस वाले - crime in saharanpur
घटना स्थल पर 'हाईटेक' पुलिस की जीप बीमार हो गई, पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर जीप भी स्टार्ट नहीं कर पाई.
घटना स्थल पहुंची 'हाईटेक' जीप बीमार हो गई, जिससे पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर पुलिस जीप भी स्टार्ट नहीं कर पाई. ड्राइवर ने जीप को धक्का लगाकर स्टार्ट किया. तस्वीरों में पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग पुलिस जीप में धक्का लगाकर स्टार्ट कर रहे हैं. बुधवार देर रात बदमाशों ने मारुति शोरूम स्वामी से 37 लाख रुपये लूट लिए.
लूट की सूचना पर थाना कटुबशेर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पीड़ित से पूछताछ कर बदमाशों के हुलिये के बारे में जानकारी ली गई. इसके बाद जब पुलिस चलने लगी तो मौके पर आई पुलिस जीप बीमार हो गई, इसके बाद जीप को धक्का लगाना पड़ा. इटीवी भारत की ये EXCLUSIVE तस्वीरें यूपी पुलिस के हाईटेक होने पर सवाल खड़े कर रही हैं.