सहारनपुर : जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली पांवधोई नदी के घाट पर शुक्रवार को जलोत्सव मनाया गया. इस दौरान कई संतों ने छोटी गंगा पांवधोई नदी को पवित्र एवं साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाने की सलाह दी. वहीं जलोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीच की. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि जब मक्का-मदीन और वेटिकन नहीं बदला जा सकता है तो राम मंदिर भी वहींं बनाया जाएगा. इसके अलावा स्वामी चिदानंद ने आर्टिकल 370 को हटाने पर भी बेबाकी से जवाब दिये.
बोले स्वामी चिदानंद, जल्द लिया जाएगा राम मंदिर और धारा 370 पर फैसला - धारा 370
धर्मगुरु स्वामी चिदानंद ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा कि जब मक्का-मदीना की जगह नहीं बदली जा सकती है तो राम मंदिर का कैसे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हरेक भारतीय का प्रमुख कर्तव्य होना चाहिए.
etv bharat
ईटीवी भारत से बातचीत के कुछ प्रमुख अंश...
- जब अन्य धर्मों के धार्मिक स्थल में कोई परिवर्तन नहीं तो राम मंदिर के नाम पर ही सारी अड़चनें क्यों.
- मक्का-मदीना और वेटिकन की ही तरह अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर.
- कश्मीर से धारा 370 जल्द से जल्द हटा ली जाएगी.
- अब बीजेपी के 777 सांसद राज्यसभा और लोकसभा में बैठेंगे, जल्द ही निर्णय होगा.
यह देश सबका है, अगर सबका है तो सबको सब जगह जाने, घूमने, रहने का अधिकार होना चाहिए. इसलिए देश को छोटी-छोटी बातों में नहीं बांटा जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि देश में ऐसी कोई धारा नहीं होनी चाहिये जो देश को बांटती हो.
-स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ( धर्म गुरु)
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST