सहारनपुर:उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. ढाई साल पूरे होने पर सरकार के मंत्री अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं. परिवहन निगम की बात करें तो सरकार बनते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किए गए थे लेकिन गड्ढा मुक्त अभियान के नाम पर केवल लीपा-पोती की गई.
परिवहन मंत्री ने गिनाई प्रदेश सरकार की योजनाएं. योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से EXCLUSIVE बातचीत की. इसमें उन्होनें बताया कि उत्तर प्रदेश की सड़कें पड़ोसी राज्यों की सड़कों से बेहतर हैं. साथ कानून-व्यवस्था को सुदृढ किया गया है. परिवहन निगम में चल रही पुरानी बसों को हटाकर नई बसों को शामिल किया जा रहा है.
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सहारनपुर आए थे परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
योगी सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया उपचुनाव के लिये बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने ईटीवी भारत से EXCLUSIVE बातचीत में ना सिर्फ सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई बल्कि सरकार की तमाम योजनाओ को गांव देहात तक पहुंचाने का दावा किया है.
ईटीवी भारत के सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर अगर सड़कों की सुधार देखनी हो तो पड़ोस के राज्य की सड़कों की तुलना में उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत बहुत अच्छी है. योगी सरकार ने शहर से लेकर गांव- देहात तक परिवहन के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है.
गिनाई प्रदेश सरकार की योजनाएं
कानून व्यवस्था को दुरुस्त एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. जो संगठित अपराध है उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार कर रही है. इस वक्त अपराधी डरा हुआ है. प्रदेश को अपराध मुक्त करने का संकल्प पूरा किया जा रहा है. अन्य सरकारी योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के गरीब परिवारों को अंदर करोड़ों की मात्रा में मोदी सरकार द्वारा गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं. प्रत्येक गांव में 250 से ज्यादा शौचालय बनवाए गए हैं. हर गांव में आयुष्मान भारत योजना के हेल्थ कार्ड के तहत 5,00,000 गरीबों को मुफ्त इलाज के कार्ड बांटे गए हैं. पात्र परिवारों को प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिए गए हैं.
परिवहन निगम लगातार अच्छा करने की कोशिश कर रहा है
बसों की कमी और खटारा हालत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो पुरानी बसें होती जा रही हैं. हम उन्हें निकाल कर उनकी जगह नई बसों को शामिल कर रहे हैं. परिवहन मंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता को एक सुगम स्वस्थ और स्वच्छ परिवहन उपलब्ध कराना उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. हम उसके लिए कटिबद्ध हैं. इसके लिए हम बेहतर प्रयास कर रहे हैं. हमारी वॉल्वो बसें भी चलती हैं. एसी और सामान्य बसें तो वैसे भी चल रही हैं. उत्तर प्रदेश का परिवहन निगम लगातार इसमें और अच्छा परिवर्तन करने के लिए प्रयासरत है.
उपचुनाव की तैयारियों पर उन्होंने बताया कि पहले उपचुनाव का रिजल्ट 27 तारीख को हमीरपुर से आया है, जहां बीजेपी ने 17, 700 वोटों से चुनाव जीता है.
"जनता हमारे साथ है, खुली हुई यह बात है"माननीय मोदी जी और योगी जी के साथ, उनके नेतृत्व के साथ उनकी कुशलता के साथ, उनकी कर्मठता के साथ, उनके कर्मियों के साथ हिंदुस्तान और उत्तर प्रदेश की जनता खड़ी है. वे 24 घंटे हिंदुस्तान की जनता के बारे में विचार करते हैं. उसके उत्थान, प्रगति एवं समृद्धि के बारे में विचार करते हैं. इसलिए भारत और उत्तर प्रदेश की जनता मोदी जी की पीठ के पीछे खड़ी है. इस उपचुनाव में भी सभी सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करने जा रही है.
-अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेश