उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE बातचीत में परिवहन मंत्री बोले, बीजेपी सभी 11 सीटों पर जीत रही है उपचुनाव - परिवहन मंत्री अशोक कटारिया

यूपी के सहारनपुर में गंगोह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प रैली को संबोधित कर मतदाताओं को सरकारी योजनाएं बताईं. ईटीवी से EXCLUSIVE बातचीत में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि बीजेपी उपचुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत रही है.

परिवहन मंत्री से खास बातचीत.

By

Published : Oct 20, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर चल रहे उपचुनाव के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. गंगोह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने किरत सिंह के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर मतदाताओं को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. ईटीवी से EXCLUSIVE बातचीत में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में सभी 11 सीट पर जीत रही है.

परिवहन मंत्री से खास बातचीत.

गंगोह विधानसभा सीट
जिले की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है, जिसके चलते बीजेपी समेत तमाम दल इस सीट पर अपना कब्जा जमाने के लिए भरपूर जोर लगा रहे हैं.

सीएम योगी की जनसभा
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी किरत सिंह के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. सीएम योगी की यह जनसभा कितनी कारगर साबित होगी, इस पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से बातचीत की गई.

ये बोले परिवहन मंत्री

  • ईटीवी से बातचीत में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि उपचुनाव में पहला रुझान हमीरपुर से 27 सितंबर को आ चुका है. बाकी सीटें भी हम जीतने वाले हैं.
  • हमारी शुरुआत अच्छी हुई है और अंत भी अच्छा होगा. गंगोह विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी ने दौरा किया था, जिससे स्वाभाविक रूप से जनमत बढ़ेगा.
  • यहां के लोग मुख्यमंत्री को पसंद करते हैं, उनके विचारों को सुनते और प्रेरणा मानते हैं, जिसके चलते उपचुनाव में अच्छा परिणाम आएगा.
  • परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी एक बेहतरीन और शानदार नेतृत्व हिंदुस्तान को प्रदान कर रहे हैं.

72 साल का कलंक
अनुच्छेद 370 पर परिवहन मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसा शक्तिशाली नेता आज हमारे पास है, तो यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर यह साबित कर दिया कि जो 72 साल का कलंक हिंदुस्तान के माथे पर लगा था, उसको हटा दिया गया है.

मोदी जी हैं, तो सब मुमकिन है
परिवहन मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में ही हिंदुस्तानियों की इच्छा को पूरा कर दिया. पीएम मोदी भारतीयों की मांग एवं इच्छाओं को जानते हैं. पीएम मोदी गरीब कल्याण के सर्वोत्तम प्रतीक हिंदुस्तान में बन चुके हैं. वे गरीबों के मसीहा साबित हो चुके हैं. हिंदुस्तान का गांव, गरीब, किसान, खेत खलियान आज पीएम मोदी को अपना महानायक मानता है. उसका मुख्य कारण है, मोदी जी हैं, तो सब मुमकिन है.

विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
जीत का दावा करते हुए अशोक कटारिया ने कहा कि गंगोह सीट पर 3 लाख 70 हजार वोट हैं. एक तरफ वंशवाद एवं परिवारवादी लोग हैं और दूसरी तरफ राष्ट्रवादी लोग हैं. राष्ट्रवादी, वंश वादी और परिवारवादियों के बीच में कड़ा मुकाबला है.

मोटर व्हीकल एक्ट पर बोले परिवहन मंत्री
मोटर व्हीकल एक्ट के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट जनता से राजस्व वसूलने के लिए लागू नहीं किया है, बल्कि नौजवानों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए लागू किया गया है. हमारी सरकार ने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के नौजवानों का जीवन बर्बाद नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें:-ईटीवी भारत से बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- प्रवचन कर रहे हैं CM योगी, जनता भेजेगी गोरखपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details