उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देशी शराब के ठेके पर बिक रही थी मिलावटी शराब, छापेमारी में चार गिरफ्तार - सहारनपुर में नकली शराब का धंधा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आबकारी विभाग ने देशी शराब की दुकान पर छापा मारा. यहां मिलावटी शराब बेची जा रही थी. मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

देशी शराब की दुकान पर छापा
देशी शराब की दुकान पर छापा

By

Published : Dec 16, 2020, 2:31 PM IST

सहारनपुर : जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर देशी शराब की दुकान पर मारा छापा. यहां लंबे समय से देशी शराब के ठेके पर पानी मिलाकर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब की दुकान को सील कर दिया. शराब के ठेके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

देशी शराब की दुकान पर छापा

थाना कुतुबशेर क्षेत्र का मामला
सहारनपुर में बुधवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए देशी शराब की दुकान को सील कर दिया. आरोप है कि थाना कुतुबशेर क्षेत्र के शुगर मिल रोड पर लंबे समय से देशी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने देशी शराब की दुकान पर छापा मारा. मौके से मिलावटी शराब व केमिकल भी बरामद किया है. साथ ही मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

देशी शराब की दुकान पर छापा

मुकदमा दर्ज
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी. ठेके पर पानी व अन्य केमिकल मिलाकर शराब बेची जा रही थी, जिसको मौके से बरामद भी किया गया. साथ ही मौके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details