उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदाता परेशान

सहारनपुर में कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदान बाधित हो गया है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे मतदाता परेशान हैं.

पोलिंग बूथ पर खराब पड़ी ईवीएम मशीन

By

Published : Apr 11, 2019, 9:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर में कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब होने से मतदान बाधित हो गया है. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं कई जगहों पर मतदाता परेशान हैं.

सहारनपुर नगर के बूथ नबर 387, नकुड़ के केएलजीएम इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 322 पर मशीन खराब होने से घंटों की देरी से मतदान शुरू हुआ है. वहीं गंगोह विधानसभा क्षेत्र के डबकोला के बूथ संख्या 216 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया है. मतदान केंद्र खेमका सदन में भाग संख्या 158 बूथ पर ईवीएम मशीन में तकनीकी दिक्कत के चलते वोट डालने में देरी हो रही है.

जानकारी देते संवाददाता

ईवीएम खराब होने के 15 मिनट के अंदर उसे बदलना होता है, लेकिन कई जगहों पर अभी तक निर्वाचन आयोग के अधिकारी नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं इन सबके बीच सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details