उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: लक्ष्य निर्धारित करने पर अवश्य मिलती है सफलता- नेशनल चैंपियन पलक कोहली - राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पैरा बैडमिंटन की नेशनल चैंपियन पलक कोहली भी शामिल हुईं. उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए महिलीओं की समाज में भागीदारी को बताया.

नेशनल चैंपियन पलक कोहली
नेशनल चैंपियन पलक कोहली

By

Published : Jan 25, 2020, 3:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंची नेशनल चैंपियन पलक कोहली ने बताया कि बेटा और बेटी सभी बराबर होते हैं. इनमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. मनुष्य अगर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ले तो उसे सफलता मिल ही जाती है.

जानकारी देते संवाददाता.
राष्ट्रीय बालिका पर कार्यक्रम का आयोजनजिले में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में कई महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान पंजाब से चलकर सहारनपुर पहुंची, पैरा बैडमिंटन की नेशनल चैंपियन पलक कोहली ने ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि बेटा और बेटी में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए. बेटों की तरह ही बेटी की भी समाज और राष्ट्र को उन्नति के शिखर पर ले जाने में बराबर की भागीदारी होती है.

बेटियां नहीं हैं किसी से कम

इस मौके पर नेशनल चैंपियन पलक कोहली ने आशा व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम से बेटियां आगे बढ़ने का काम करेंगी. उन्होंने अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर कर अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व किया है. पलक कोहली का जन्म से ही एक हाथ कटा हुआ है, इसके बावजूद भी पलक बिना घबराए आगे बढ़ते हुए अपनी सफलता हासिल की है.

गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया देश का मान

पलक कोहली ने पैरा आफ बैडमिंटन में युगांडा में सिंगल और डबल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही पलक के साथ आए उनके कोच गौरव खन्ना ने भी ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने भी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में ब्राउज मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. उनका कहना है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं है, लगन और निष्ठा से सब कुछ हासिल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: कासिमपुर बवाल मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष कमल वालिया को मिली जमानत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details