सहारनपुर: बुधवार की देर शाम मदरसा जामिया रहमत घघरौली में सऊदी अरब के मक्का मदीना से आए मेहमानों का स्वागत किया गया. बेहट सऊदी अरब के मक्का मदीना से आए शेख जमाल युसूफ ने कहा कि हिंदुस्तान एक बेहतरीन मुल्क है, यहां सभी मजहबों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने मुल्क से मोहब्बत करने के साथ-साथ इस्लाम का पैगाम भी फैलाने का काम करें.
जामिया रहमत घघरौली में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सहारनपुर में बुधवार की देर शाम मदरसा जामिया रहमत घघरौली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सऊदी अरब के मक्का मदीना से आए शेख जमाल युसूफ ने कहा कि वे दुनिया के कई देशों में घूमे, लेकिन जो मुहब्बत और अपनापन उन्हें हिंदुस्तान की आवाम से मिला है, उसे वह कभी नहीं भुला सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस मुल्क की तहजीब देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है. जितना सम्मान हमें इस मुल्क में मिला है, उतना कहीं नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यहां सभी मजहबों के लोग आपस में मिल-जुलकर रहते हैं, ये पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें मिल-जुलकर रहने की सीख देता है. हमें आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए और अपने वतन से मुहब्बत करनी चाहिए. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को हायर एजुकेशन देनी चाहिए ताकि वे देश और दुनिया की सेवा के लिए आगे आ सकें.