उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने समझा बेजुबानों का दर्द, बंदरों को खिलाये केले - siddhpeeth shri shakumbhari devi

यूपी के सहारनपुर में लॉकडाउन से सब परेशान हैं. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान बेजुबान जानवर हैं. इस समय उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है. हालांकि कई लोग और सामाजिक संस्थाएं उन्हें खाना खिला रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ने भी सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर पर जाकर बंदरों को केले आदि फल खिलाए.

ईटीवी भारत की टीम ने बंदरों को खिलाये केले.
ईटीवी भारत की टीम ने बंदरों को खिलाये केले.

By

Published : May 4, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. 3 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. शासन-प्रशासन लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में कुछ सामाजिक संस्थाएं और लोग भी लोगों की मदद के साथ ही बेजुबान जानवरों को भोजन और राशन उपल्ब्ध करा रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम भी जिले के सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर पर पहुंची. ईटीवी भारत की टीम ने यहां पहुंचकर बंदरों को केले आदि खिलाए.

ईटीवी भारत की टीम ने बंदरों को खिलाये केले.

जिले के सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर पर हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं. सामान्य दिनों में मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु इन बंदरों को फल, गुड़ और चना आदि खिलाते रहते थे. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में मंदिर के कपाट बंद हो गए, जिससे श्रदालुओं का यहां आना बंद हो गया. हालांकि पिछले 42 दिनों से लगातार कोई न कोई प्रशासन की अनुमति से इन बंदरों को केले, गुड़, चना समेत अन्य फल खिलाने पहुंच रहा है.

इसी कड़ी में रविवार को ईटीवी भारत की टीम भी बंदरों को फल खिलाने शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ पहुंची. यहां पहुंचकर ईटीवी भारत की टीम ने शिवालिक की छोटी पहाड़ियों के बीच बंदरों को केले आदि फल खिलाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details