सहारनपुर: कस्बा नानौता में मधुसूदन दूध फैक्ट्री के मालिक ने पानी निकलने के लिए बने पाइपों को सड़क में दबा दिया है. इतना ही नहीं फैक्ट्री मालिक ने रास्ते पर भी कब्जा कर लिया है, जिससे किसानों और ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में किसानों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है.
सहारनपुर: फैक्ट्री मालिक ने कब्जाई जमीन, किसानों ने सीएम को सौंपा शिकायती पत्र - saharanpur news
जिले में फैक्ट्री मालिक पर अतिक्रमण करने का आरोप लगा है. वहीं आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री मालिक की ओर से अतिक्रमण किये जाने की वजह से उन्हें खासा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर किसानों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी सौंपा है.
रास्ते पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में रोष.
क्या है पूरा मामला
- नानौता क्षेत्र में चीनी मिल फाटक के पास से रेलवे स्टेशन से होकर पांडूखेड़ी और भनेड़ा खेमचंद को जाने वाले लिंक रोड पर मधुसूदन दूध फैक्ट्री की ओर से कब्जा कर लिया गया है.
- आवागमन के लिए रास्ता न होने के चलते किसानों ने इसका विरोध भी जताया.
- किसानों का कहना है कि मधुसूदन दूध फैक्ट्री के नाम राजस्व रिकॉर्ड में यहां कोई भूमि नहीं है, न ही फैक्ट्री की ओर से यहां कोई भूमि खरीदी गई है.
- दूध फैक्ट्री की ओर से कब्जा किए जाने से किसानों के लिए यह रास्ता आए दिन दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है, जिससे ग्रामवासियों में काफी असंतोष पैदा हो रहा है.
- इस संबंध में किसानों और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी भेजा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST