सहारनपुर: होली खेलने के बाद गुरुवार देर रात सहारनपुर पुलिस की मुठभेड़ कुख्यात बदमाश से हो गई. मुठभेड़ में वांछित चल रहा बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल अभियुक्त को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाश के पास से लूट की 13000 रुपये नकद, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया. अभियुक्त के खिलाफ कई थानों में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर समेत 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गुरुवार की देर रात कुतुबशेर थाना क्षेत्र की पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार सारिक पुत्र मोहम्मद वहां पहुंचा. पुलिस ने उसको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, तो सारिक बाइक की स्पीड बढ़ा कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी भी कर ली. इस दौरान खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश सारिक ने फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश सारिक के पैर में लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.