सहारनपुर: जिले के बेहट थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं घायल बदमाश का एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
बेहट थाना क्षेत्र का मामला
सहारनपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है, जिसमें शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, जिसमें एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो दोनों व्यक्तियों ने बाइक को दौड़ा दिया.
सहारनपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक अपराधी गिरफ्तार - सहारनपुर खबर
सहारनपुर की थाना बेहट पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.
घायल बदमाश को कराया गया इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
इसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया. अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा. फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.