सहारनपुर: जिले में क्राइम ब्रांच और थाना गागलहेड़ी पुलिस की संयुक्त टीम की स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसका अन्य साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके से स्कूटी, अवैध असलहा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
- सोमवार देर रात क्राइम ब्रांच और थाना गागलहेड़ी पुलिस की संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- पुलिस ने बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.
- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
वहीं पुलिस के आरक्षी अनुज सिपाही की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई. पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. घायल गिरफ्तार अभियुक्त पर अलग-अलग थानों में 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.