सहारनपुर: जिले की लंढौरा चौकी के पास गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इसमें 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं, बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया. यह घटना पुलिस चेकिंग के दौरान हुई. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
सहारनपुर: मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार - 25 हजार का ईनामी घायल
सहारनपुर के लंढौरा चौकी के पास गुरुवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इसमें 25000 रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसका साथी फरार हो गया. पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल के अलावा नकदी, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है.
सहारनपुर के थाना बेहट की पुलिस गुरुवार रात लंढौरा चौकी के नजदीक मानकपुर रजवाहे की पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. घायल बदमाश की पहचान अनिल पुत्र महेंद्र निवासी लखनौती के रूप में हुई है. घायल बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम है. पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, नकदी, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है. फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में इनामी बदमाश अनिल घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर विभिन्न थानों में 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त बेहट, चिलकाना और गंगोह थानों से वांछित चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी लूट व चोरी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की विभिन्न टीमें गठित की गई थीं. इसमें बेहट पुलिस ने सफलता हासिल की.