सहानरपुरः पुलिस और हथियार तस्कर बदमाशों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही और एक बदमाश घायल हो गए. वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से 4 तमंचे, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
सहारनपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार - saharanpur latest news
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश और पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल
- देवबन्द कोतवाली की घलौली चेक पोस्ट पर मंगलवार रात के समय पुलिस चेकिंग कर रही थी.
- एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया.
- बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और देवबंद की ओर भाग निकले.
- पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए गांव सैनपुर के निकट बदमाशों को घेर लिया.
- उस दौरान एक पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गए.
- वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया.
- सिपाही और बदमाश को देवबंद के अस्पताल मे भर्ती कराया.
घलोली चेकपोस्ट इंचार्ज वाहन चेकिंग कर रहे थे,इस दौरान इंस्पेक्टर देवबंद ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया. इस दौरान हमारे एक हेड कांस्टेबल को गोली लगी है और बदमाश के एक पैर में गोली लगी जानकारी में मिली है. ये बदमाश मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और हथियार सप्लाई करने का काम करते थे.
-चौब सिंह, सीओ, देवबंद
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST