उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर - up news

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. दरअसल सहारनपुर पुलिस रेड डालने गई थी, तभी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया.

सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़.

By

Published : Jun 16, 2019, 5:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST


सहारनपुर:रेड डालने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जहां जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है. गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई. जबकि मुठभेड़ में बदमाशों के अलावा एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. मृतक बदमाश अदनान लूट की कई घटनाओं में लिप्त रहा है. वहीं, दूसरा घायल बदमाश मृतक बदमाश अदनान का भाई है.

सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़.


पुलिस पर बदमाशों में मुठभेड़

  • सहारनपुर थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
  • पुलिस रेड करने पहुंची तभी बदमाशों ने पुलिस को आता देख पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और बदमाश वहां से फरार हो गए.
  • पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए रामपुर मनिहारान क्षेत्र के जंगलों में घेर लिया.
  • आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी.
  • दोनों और से हुई फायरिंग में एक बदमाश अदनान उर्फ मूसा की गोली लगने से मौत हो गयी.
  • एक अन्य बदमाश जो कि मृतक बदमाश का भाई बताया जा रहा है, वह भी गोली लगने से घायल हो गया है.
  • फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हुआ है, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस मुठभेड़ में मृतक बदमाश अदनान उर्फ मूसा जो कि 25 हजार का इनामी था. बदमाश कई मुकदमों में वांछित चल रहा था जो कि गोली लगने से ढेर हो गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details