सहारनपुर:रेड डालने गई पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जहां जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है. गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई. जबकि मुठभेड़ में बदमाशों के अलावा एक ग्रामीण को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. मृतक बदमाश अदनान लूट की कई घटनाओं में लिप्त रहा है. वहीं, दूसरा घायल बदमाश मृतक बदमाश अदनान का भाई है.
पुलिस पर बदमाशों में मुठभेड़
- सहारनपुर थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.
- पुलिस रेड करने पहुंची तभी बदमाशों ने पुलिस को आता देख पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और बदमाश वहां से फरार हो गए.
- पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए रामपुर मनिहारान क्षेत्र के जंगलों में घेर लिया.
- आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी.
- दोनों और से हुई फायरिंग में एक बदमाश अदनान उर्फ मूसा की गोली लगने से मौत हो गयी.
- एक अन्य बदमाश जो कि मृतक बदमाश का भाई बताया जा रहा है, वह भी गोली लगने से घायल हो गया है.
- फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हुआ है, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.