सहारनपुर: जिले में स्मैक तस्करी कर ले जा रहे बदमाशों की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से करीब 50 लाख रुपए की कीमत की स्मैक और एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.
सहारनपुर में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, 50 लाख की स्मैक बरामद - smack recovered in saharanpur
सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने उसके पास से 50 लाख रुपये की 510 ग्राम स्मैक बरामद की है.
मामला जनपद सहारनपुर के थाना मंडी इलाके का है. पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम बाबा लाल दास रोड पर चेकिंग के लिए निकली थी. पुलिस ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने उनपर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने भी जवाब में फायर किया. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि दूसरा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाश नौशाद उर्फ गुड्डू के कब्जे से 510 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये है, एक मोटर साइकिल, असलहा/कारतूस बरामद हुआ है. घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.