सहारनपुर:जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय बनवाने वाली टीम को लगातार तीन साल काम कराने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. यह टीम 2 साल से अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है. रविवार को सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर की वेतन दिलाने के मांग की.
कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय, उप जिलाधिकारी से की शिकायत - Clean India Mission
सहारनपुर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय बनवाने वाली टीम को लगातार 3 साल बाद भी वेतन नहीं दिया गया. रविवार को सभी कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर की वेतन दिलाने के मांग की.
उप जिलाधिकारी से की शिकायत
कर्मचारियों ने तीन वर्ष तक लगातार इस योजना के तहत काम किया. लेकिन काम करने के बाद इन्हें मानदेय नहीं दिया गया. इन लोगों को काम छोड़े दो साल हो चुके हैं और यह 2 साल से लगातार पैसे के लिए भटक रहे हैं. कर्मचारियों ने परेशान होकर स्वच्छ भारत मिशन के प्रेरक के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए उप जिलाधिकारी से वेतन दिलाने की मांग की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.