सहारनपुर:जिले में विद्युत विभाग का बिजली चोरी को लेकर लगातार अभियान जारी है. विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के कई मोहल्लों में बिजली चोरी को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. विभाग की टीम ने कई कालोनियों में उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी भी की. बिजली चोरी को लेकर हजारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
सहारनपुर: बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, हजारों पर मुकदमा दर्ज - लगातार की जा रही है छापेमारी
सहारनपुर जिले में विद्युत विभाग टीम शहर के कई मोहल्लों में लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान बिजली चोरी करने वाले हजारों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया और जो बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनका कनेक्शन काटा जा रहा है.
बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई.
विद्युत विभाग द्वारा कई तरह से अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें उपभोक्ता द्वारा बिल जमा नहीं करना और अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करना. बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन काटे जाते हैं और अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
-पंकज कुमार, अधीक्षण अभियंता
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST