उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मामूली विवाद को लोकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत - fight between two group in saharanpur

सहारनपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

elderly man died in fight
मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Mar 23, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी देता पीड़ित.

पूरा मामला सहारनपुर जिले के थाना मिर्जापुर इलाके का है. जहां खवासपुर गांव निवासी शफकत का गांव में ही रहने वाले दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया. जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. इस दौरान एक बुजुर्ग की सहित करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मिर्जापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शफकत के पिता सददु की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: दक्षिण अफ्रीका से गुपचुप शहर लौटा दंपत्ति, पुलिस ने कराया क्वॉरेंटाइन

वहीं एसओ मिर्जापुर वीरेशपाल गिरि ने बताया कि घटना को लेकर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details