सहारनपुर:एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना काल में मरीजों को बेहतर इलाज देने का राग अलाप रही है, वहीं सहारनपुर के जिला अस्पताल में इलाज के अभाव में हुई एक बुजुर्ग की मौत ने सरकार के सभी दावों की पोल खोल के रख दी है. इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए बुजुर्ग को इलाज तो दूर स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हो पाया, जिसके चलते बुजुर्ग ने अस्पताल परिसर में ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज की पत्नी घण्टों तक शव के पास बारिश में भीगती रही, जबकि अस्पताल स्टाफ आराम फरमाता रहा. घंटों बाद वहां से गुजर रहे दो युवकों ने शव को उठाकर रैन बसेरे में रखा. इस बाबत जब सीएमएस से बात की गई तो उनका जवाब भी चौंकाने वाला था.
तमाशबीन बने देखते रहे लोग
दरअसल, सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला अपने बीमार पति को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात स्टाफ ने मरीज को भर्ती कर इलाज करना तो दूर स्ट्रेचर देना भी जरूरी नहीं समझा. बुजुर्ग जमीन पर गिर गया तो उसको उठाने की भी जहमत नहीं उठाई. हद तो उस वक्त हो गई, जब मरीज इलाज के लिए तड़पने लगा और अस्पताल का स्टाफ तमाशबीन बना रहा. जिंदगी-मौत के बीच फंसा बुजुर्ग आखिर में मौत से हार गया और तड़प-तड़पकर उसने दुनिया को अलविदा कह दिया.
वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर जमीन पर पड़े शव को अन्य मरीज, तीमारदारों के साथ अस्पताल का स्टाफ भी टकटकी लगाए देख रहा था, लेकिन किसी ने भी शव को उठाकर छाया में रखने की जरूरत नहीं समझी. बुजुर्ग का शव और उसकी पत्नी घण्टों तक बारिश में भींगते रहे. जिला अस्पताल की लापरवाही और मनमानी की यह करतूत किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर ली और उसे वायरल कर दिया.