उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपति ने एसएसपी से लगाई इंसाफ की गुहार, बहू-बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप - सहारनपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बुजुर्ग दंपति ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उनका बेटा और बहू उन्हें प्रताड़ित करते हैं. दोनों ने उन्हें घर से भी निकाल दिया है. दंपति का कहना है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो उनके पास सिवाय आत्महत्या के और कोई चारा नहीं बचेगा.

etv bharat
बुजुर्ग दंपति की गुहार

By

Published : Mar 6, 2021, 9:27 PM IST

सहारनपुर :जनपद के थाना नानौता क्षेत्र निवासी बुजुर्ग व्यक्ति राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपने पुत्र और पुत्रवधू पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया. बुजुर्ग दंपति का कहना था कि पुत्रवधू रोजाना गाली-गलौज करती है. पीड़ित राजेंद्र का कहना है कि उसने पहले ही अपनी चल-अचल संपत्ति से अपने पुत्र व पुत्रवधू दोनों को बेदखल कर दिया है. इसके बावजूद भी दोनों ही उनके घर पर रह रहे हैं. उनका कहना था कि उन्होंने इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बुजुर्ग दंपति ने घर से निकालने का लगाया आरोप

पीड़ित बुजुर्ग दंपति का कहना था कि दोनों को घर से बाहर निकाल दिया गया. पीड़ित राजेंद्र का कहना है कि उन्हें दिखाई भी कम देता है और उनकी पत्नी कैंसर की मरीज भी हैं. वह चलने में भी असमर्थ हैं. उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो उनके पास सिवाय आत्महत्या के कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

इसे भी पढ़ें -कोलकी टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details