उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड त्रासदी में सहारनपुर के 8 लोग लापता - उत्तराखंड त्रासदी में सहारनपुर के 8 लोग लापता

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई तबाही में सहारनपुर जिले के आठ लोग लापता हो गए. चमोली जिले के नीति घाटी स्थित जिस क्षेत्र में भयावह आपदा आई है उस क्षेत्र में पिछले दिनों बारिश के साथ ही जमकर बर्फबारी हुई थी.

उत्तराखंड त्रासदी में सहारनपुर के 8 लोग लापता
उत्तराखंड त्रासदी में सहारनपुर के 8 लोग लापता

By

Published : Feb 9, 2021, 11:08 AM IST

सहारनपुर:उत्तराखंड में आई त्रासदी में जिले के 8 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. लापता लोगों में बेहट, अंबेहटा, सरकडी शेख़ और दाबकी गांव के लोग शामिल हैं. परिजन सहारनपुर जिला प्रशासन और उत्तराखंड प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. लापता लोगों के परिजनों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

उत्तराखंड त्रासदी में सहारनपुर के 8 लोग लापता
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद जहां कई लोगों की मौत की सूचना है, वहीं काफी संख्या में लोग लापता हैं. लापता लोगों में सहारनपुर जनपद के करीब 8 लोग भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि लापता लोग तपोवन टनल में काम करने गए थे. बेहट इलाके के कलसिया गांव निवासी प्रमोद सैनी भी लापता हैं. त्रासदी वाले दिन सुबह 9 बजे के बाद से परिजनों का प्रमोद से सम्पर्क नहीं हो सका और लगातार फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

प्रमोद की पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीण परिजनों का ढांढस बंधा रहे हैं. इसके अलावा जनपद के गांव दाबकी निवासी प्रवीण धीमान, सलेमपुर भूखड़ी निवासी अजय सैनी, सरकडी शेख निवासी सादिक और नोमान तथा अंबेहटा इलाके के तीन युवक लापता हैं. सभी के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं और सभी परिवारों के घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अनहोनी की आशंका से परिजनों में चिंता बनी हुई है. परिजन लगातार जिला प्रशासन और उत्तराखंड प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details