सहारनपुर: ईद के त्यौहार पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
सहारनपुर : लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर मनाई गई ईद, ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी - सहारनपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान ईद के त्योहार पर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है. देवबंद में प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
जिले में लॉकडाउन के दौरान ईदगाह सूने पड़े रहे. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में रहकर ईद मनाकर लॉकडाउन का पालन किया. लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सभी से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की थी.
देवबंद में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पूरे कस्बे को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ड्रोन कैमरे से ईदगाहों पर नजर रखे हुए है. पुलिस बल गली-मोहल्ले जाकर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST