सहारनपुर:शिवालिक पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के बाद जिले की नदियां उफान पर हैं. जिससे कई गांवों के घंटों के लिए एक दूसरे से संपर्क कट गया. वहीं, बेहट-बिहारीगढ़ मार्ग भी बाधित रहा. वहीं, शाकंभरी खोल में पानी भरने से पुलिस प्रशासन ने मां शाकंभरी देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में ही रोक दिया.
दरअसल, शुक्रवार की तड़के शिवालिक पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. जिससे क्षेत्र के संहस्रा खोल, शाकुम्भरी खोल, कोठड़ी खोल, खिरनियां, बादशाहीबाग, चपड़ी, गंजी, शाहजहांपुर खोल, बड़कला खोल आदि बरसाती नदियां उफान पर आ गई. जिससे क्षेत्र में कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए और कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से कटा रहा. इस दौरान बेहट- बिहारीगढ़ मार्ग भी घंटों तक बाधित रहा. जिससे यातायात पूरी तरह ठप रहा. वहीं, नदियों के दोनों ओर यात्री पानी कम होने का इंतजार करते नजर आए. मार्ग बाधित होने से छात्र- छात्राएं भी स्कूल नहीं जा पाए.
वहीं, शाकंभरी खोल में पानी आने से श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर पर ही रोक दिया गया. इसी के साथ कुछ श्रद्धालु मुख्य मंदिर पर फंसे रहे. इस दौरान पुलिस व प्रशासन की ओर से पुलिस चौकी प्रभारी सहित पूरी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही. वहीं, नदियों के तेज धार ने कई स्थानों पर खड़ी फसलों सहित कृषि रकबे का भी कटाव किया. जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है.