सहारनपुर:जनपदमें डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के शराब पीकर डीजे पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है. डायल 112 पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर डांस करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सहारनपुर में दो हफ्तों से लगातार कुछ पुलिसकर्मियों का रवैया पुलिस की छवि को धूमिल कर रहा है. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान रात को सोते हुए दिखाई देते हैं. थाने में पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठकर अपनी नींद पूरी करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला थाना नकुड क्षेत्र में सामने आया है, जहां रात के समय टू व्हीलर डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मी शराब के नशे में डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.