सहारनपुरः फतवों की नगरी देवबंद में सोमवार रात मेडिकल स्टोर के मालिक पर जानलेवा हमला हो गया. बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यापारी को स्टोर बंद करते वक्त गोली मार दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकान मालिक आनन-फानन में सीएचसी देवबंद में भर्ती कराया. लेकिन हालात नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते समय बीच रास्ते मे ही दवा व्यापारी की मौत हो गई. घटना के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है.
गौरतलब है कि हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही परिजनों ने व्यापारी की मौत से पहले उसके बयान का वीडियो बनाया था. वीडियो में नरेश ने कई लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया. व्यापारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात रोजाना की तरह दवा कारोबारी नरेश मेडिकल स्टोर बंद करके घर लौट रहा था. इसी दौरान चार युवकों ने उसको घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और थाना अध्यक्ष पीयूष दीक्षित मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.