सहारनपुर:जिले के मोहल्ला पठानपुर कई दिन पहले रात में पुलिसकर्मी पर हुए पथराव के बाद नगर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. साथ ही पूरे नगर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च भी निकाला है, जिससे कोई भी दोबारा इस तरह की हरकत न कर सके.
बता दें कि कई दिन पहले नगर में मोहल्ला पठानपुरा में गश्त के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था. घटना के बाद से नगर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.
एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी. के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें तीन नामजद व 60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
सोमवार को पुलिस ने उनमें से दो नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से नगर में आरएएफ ने फ्लैग मार्च किया गया है. पूरे नगर की ड्रोन द्वारा निगरानी कराई जा रही है, जिससे कोई भी किसी भी प्रकार का उपद्रव न कर सके.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483