उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सड़क हादसे में मैजिक चालक की मौत - टाटा मैजिक के चालक की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक पर एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में मैजिक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौत हो गई.

road accident
सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 24, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक पर एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ब्रेड से भरी मैजिक के परखच्चे उड़ गए. वहीं चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देता मृतक का भाई.

देहरादून से भगवानपुर की तरफ जा रही मैजिक की सुंदरपुर में किसी अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई. इस दौरान मैजिक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे पटेल नगर (देहरादून) से ब्रेड लेकर मैजिक चालक भगवानपुर की तरफ जा रहा था. मैजिक चालक सुलेमान आजाद कालोनी का रहने वाला था.

अलावलपुर रोड छुटमलपुर के बिहारीगढ़ थाने से थोड़ी दूर पहले सुंदरपुर में संभवतः चालक को झपकी आ गई. इसी दौरान मैजिक में किसी बड़े वाहन जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मैजिक के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान चालक सुलेमान (34) की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं कुछ ही देर बाद मृतक के परिजन सूचना मिलते ही बिहारीगढ़ थाने पहुंचे और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के बिना सुलेमान का शव अपने कब्जे में लेने का आग्रह किया. पुलिस ने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर शव को परिवारीजनों को सौंप दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details