सहारनपुर: जिले के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक पर एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में ब्रेड से भरी मैजिक के परखच्चे उड़ गए. वहीं चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देहरादून से भगवानपुर की तरफ जा रही मैजिक की सुंदरपुर में किसी अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई. इस दौरान मैजिक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे पटेल नगर (देहरादून) से ब्रेड लेकर मैजिक चालक भगवानपुर की तरफ जा रहा था. मैजिक चालक सुलेमान आजाद कालोनी का रहने वाला था.