उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दर्जनों घायल - Kotwali Behat Police

प्राइवेट यात्री बस और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस चालक सहित दर्जनों यात्री चोटिल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दर्जनों घायल
बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दर्जनों घायल

By

Published : Mar 31, 2021, 12:03 PM IST

सहारनपुर:जिले में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर एक ट्रक और प्राइवेट यात्री बस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक सहित दर्जनों यात्री चोटिल हो गए. फिलहाल सूचना पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


दरअसल, हादसा दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर कोतवाली बेहट कस्बे के पास बिजली घर के सामने हुआ. जहां एक प्राइवेट यात्री बस उत्तराखंड के विकासनगर से यूपी के सहारनपुर जा रही थी. जैसे ही बस बेहट कस्बे के निकट बिजलीघर के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने यात्री बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बस चालक सहित दर्जनों यात्री चोटिल हो गए.

हादसे की खबर लगते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details