सहारनपुर:गंगोह इलाके के मैनपुरा में गुरुवार सुबह बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों भाई गांव में ही बने देवस्थान पर आज सुबह पूजा करने गए थे, जहां दोनों का गोली लगा शव पड़ा मिला. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, डबल मर्डर (Double Murder) की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही एसएसपी आकाश तोमर एसपी देहात अतुल शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दोनों की मौत गोली लगने से हुई है.