सहारनपुर: जिले में सोमवार से सभी धार्मिक स्थलों को नए नियमानुसार खोलने के निर्देश दिए गए. वहीं जिले की सिद्धपीठ शाकम्भरी देवी मंदिर के कपाट नहीं खोले गए. एक दिन पहले रविवार को ही शाकम्भरी देवी मंदिर में साफ-सफाई और सैनीटाइजर का छिड़काव कर पूरे मंदिर को सजाया गया. बावजूद इसके कपाट न खुलने से श्रद्धालुओं को वापस लौटना पड़ा.
श्रदालुओं को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा
उत्तर भारत में मां वैष्णो देवी के बाद सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी का दूसरा स्थान माना जाता है. इसके चलते यहां बड़ी संख्या में श्रदालु दर्शन के लिए आते हैं. लंबे समय के बाद लॉकडाउन खुलने पर मंदिरों को खोलने की सशर्त अनुमति दी गई.
सहारनपुर: मां शाकम्भरी देवी मंदिर के नहीं खुले कपाट, बिना दर्शन वापस लौटे श्रदालु - devotees returned from temple without pray god in saharanpur
यूपी के सहारनपुर में धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति के बाद भी सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर के कपाट नहीं खुले. हालांकि एक दिन पहले ही मां के दरबार को पूरी तरह सजाया गया था. बावजूद इसके कपाट न खुलने से श्रद्धालुओं को वापस लौटना पड़ा.
शाकम्भरी देवी मंदिर में बिना दर्शन किए वापस लौटे श्रद्धालु
शाकम्भरी देवी के कपाट खुलने की खबर से जनपदवासियों और आसपास के राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के श्रदालुओं में दर्शन की आशा जगी. वहीं अनुमति के लिए औपचारिकता पूरी न होने पर सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया. सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST