उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: अब डॉक्टर CHC और PHC में बैठकर रविवार को भी करेंगे मरीजों का उपचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चिकित्सा विभाग के चिकित्सक सीएचसी और पीएचसी में बैठकर रविवार को भी मरीजों का उपचार करेंगे. साथ ही हर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा.

etv bharat
डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ

By

Published : Feb 8, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: अब चिकित्सा विभाग के चिकित्सक सीएचसी और पीएचसी में बैठकर रविवार को भी मरीजों का उपचार करेंगे. वहीं प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. रोगों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

जानकारी देते सीएमओ.
  • रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सीएचसी और पीएचसी पर अब रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा.
  • चिकित्सा विभाग के चिकित्सक रविवार को भी बैठकर लोगों का उपचार करेंगे.
  • प्रत्येक माह के रविवार को आरोग्य मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको दवाइयां वितरित की जाएंगी.
  • साथ ही अन्य गंभीर रोगों की रोकथाम के लिए जानकारियां भी दी जाएंगी.
  • इस आरोग्य मेले में गर्भावस्था और प्रसव कालीन परामर्श सेवाएं, संस्थागत प्रसव संबंधित जागरूकता सहित कई चीजों के उपाय और बचाव की जानकारियां दी जाएंगी.
  • साथ ही प्रत्येक कैंप में उपस्थित स्टाफ उपचारित मरीजों का विवरण भी रखेंगे.

शासन के आदेशानुसार हमारे जिले में 60 पीएचसी हैं. वहां पर हमने अपनी टीम चयनित कर दी है. चिकित्सक सुबह 10 से 2 के बीच बैठा करेंगे. हम उन्हें वहां मूलभूत सुविधाएं देंगे, जो रूटीन के पैथोलॉजी टेस्ट होंगे, वो चिकित्सक द्वारा किए जाएंगे. हमारा माइक्रोप्लान बनकर शासन तक पहुंच गया है. यह प्रोग्राम 31 मार्च तक चलेगा और हमने इसमें आईएमए के डॉक्टर्स से भी सहयोग मांगा है. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी हमें सहयोग दिया है. आयुर्वेदिक के चिकित्सक भी वहां बैठेंगे और हमारी जो पैरामेडिकल स्टाफ नर्स हैं, वो भी वहां पर बैठेंगी.
-डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ

इसे भी पढ़ें- रेलवे ने घाटे के बाद बढ़ाया किराया, सिर्फ पांच प्रतिशत की होगी भरपाई

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details