उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: आई फ्लू के खतरे को देखते हुए डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके - ways to cure eye flue

गर्मियों के मौसम में जिले में आई फ्लू की समस्या काफी बढ़ रही है ऐसे में जिले में आई फ्लू की समस्या को बढ़ता देख डॉक्टरों ने लोगों को इससे बचने के सुझाव दिए हैं.

डॉक्टर ने दिए आई फ्लू से बचाव के सुझाव

By

Published : Jun 27, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:बढ़ते तापमान से जहां भीषण गर्मी लोगों को रुला रही है वहीं तेज धूप अब आई फ्लू का खतरा भी मंडराने लगा है. आई फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने न सिर्फ तेज धूप में घर से नहीं निकलने की सलाह दी है बल्कि सिर पर हेलमेट और आंखों पर चश्मा लगाकर चलने सलाह भी दी है.

डॉक्टर ने दिए आई फ्लू से बचाव के सुझाव

डॉक्टरों ने दिए आई फ्लू बचाव के उपाय

  • गर्मियों के मौसम में जिले में आई फ्लू की समस्या काफी बढ़ रही है.
  • जिला अस्पताल में हर रोज कई मरीज आई फ्लू की समस्या लेकर डॉक्टरों के पास आ रहे हैं.
  • जिले में आई फ्लू की समस्या को बढ़ता देख डॉक्टरों ने लोगों को इससे बचने के सुझाव दिए हैं.
  • डॉक्टर ने बाइक चालाकों के लिए फ्लू से बचाव के लिए हेलमेट पहनने की सलह दी है.
  • तो वहीं अन्य लोगों को धूप में कम से कम बाहर निकलने की सलह दी है.
  • धूप में निकलें तो काला चशमा पहन कर निकलें ताकी प्रदूषण से आखों को कोई नुक्सान न हो.

क्यों होता है आई फ्लू और क्या हैं इसके लक्षण

  • डॉक्टर ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषित होने से हवा में उड़ रहे धूल के कण भी इन्फेक्टिव हो जाते है.
  • जिसके आंखों में जाने से इचिंग और जलन पैदा होती है.
  • कुछ ही समय में जरा सी जलन आखों में इंफेक्शन का रूप ले लेती है जिसे आई फ्लू कहते हैं.
  • आई फ्लू में आखों में अक्सर जख्म भी हो जाते हैं और आखों से लगातार पानी बहता रहता है.
  • सुबह उठने पर आखें चिपकी होती हैं.
  • ऐसे में इन सब लक्षणों को देखते ही आखों की साफ सफाई का ध्यान रखें और डॉक्टर को दिखाए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details