सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया. पीएम के संबोधन के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे सब्जी मंडियों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं.
सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह. सहारनपुर के जिलाधिकारी ने बताया है कि जरूरी सामान के लिए समय निर्धारित किया गया है जो कि सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक रहेगा. सभी लोग अपने जरूरी सामान को लेने के लिए सब्जी मंडी और भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाएं
भीड़-भाड़ होने से कोरोना वायरस के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए जिलाधिकारी ने जरूरी सामान जैसे कि सब्जी, दूध अन्य जरूरी सामान के लिए जगह-जगह लोगों के घरों के पास ही व्यवस्था कराने की बात कही है. साथ ही शहर की जनता को आश्वस्त किया है कि उनको किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. पर्याप्त मात्रा में सहारनपुर के अंदर राशन की सुविधा है.
इसे भी पढ़ें:-आज से चैत्र नवरात्र शुरू, अभिजीत मुहूर्त में करें कलश स्थापना, जानिए उत्तम मुहूर्त