उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कांवड़ मार्ग पर मांस और शराब की दुकानें बंद करने का आदेश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सावन के शुरू होते ही कांवड़ियों का आना-जाना शुरू हो गया है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने पूरे सावन भर रास्ते में पड़ने वाली सभी शराब और मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.

कांवड़ ले जाते कांवड़िये

By

Published : Jul 24, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : कांवड़ यात्रा का जोर बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है. जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

कांवड़ मार्ग पर मांस और मदिरा की दुकानें बंद करने का आदेश दिया.

कांवड़ यात्रा के दौरैन नहीं बिकेगी शराब,मांस

  • सहारनपुर कांवड़ यात्रा के लिए इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि सहारनपुर हरिद्वार जिले से सटा हुआ है.
  • जिसके चलते हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यो से शिव भक्तों का यही से होकर जाना होता है.
  • जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से न सिर्फ बैरी केडिंग लगाई हुई है बल्कि रूट डायवर्ट कर भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन बंद किया हुआ है.
  • शिव भक्त कांवड़िया हर की पैड़ी से कांवड़ में गंगा जल भर कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते है.
  • सहारनपुर से होकर हरियाणा को जाने वाला कांवड़ मार्ग शिव के रंग में रंगा हुआ है.
  • देहरादून हाइवे हो या फिर अंबाला हाइवे सभी मार्गों पर दुकान मालिको ने भी अपने प्रतिष्ठान 10 दिन के लिए बंद किये हुए.
  • ऐसा पहली बार हुआ जब कांवड़ मार्ग पर पडने वाली शराब और मांस की दुकानें पूरी तरह से बंद रखी गई हैं.
  • जबकि पहले दुकानों के आगे पर्दे लगाकर शराब और मांस बेचा जाता था.

जनपद सहारनपुर अंर्तगत आने वाले कांवड़ मार्ग कही भी शराब का ठेका और मांस की दुकान नही खुलेगी. जिससे कांवड़ियों की आस्था और धार्मिक भावनाएं आहत ना हो सके.इसके लिए दुकान मालिको ने भी प्रशासन का सहयोग किया है.
-आलोक कुमार पांडे,जिलाधिकारी


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details