उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मदरसा संचालकों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक - सहारनपुर जिलाधिकारी समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने मदरसा संचालकों संग बैठक की. जिलाधिकारी ने मदरसा संचालकों को मदरसा के छात्रों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी देने को कहा.

etv bharat
मदरसा संचालकों संग बैठक

By

Published : Dec 17, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के तमाम अधिकारियों ने सभी मदरसा संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में मदरसा संचालकों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने मदरसा संचालकों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में छात्रों को भी सही तरीके से बताने के निर्देश दिए.

मामले की जानकारी देते जिलाधिकारी.

अफवाहों पर न दें ध्यान

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है.
  • जिले में इस कानून को लेकर प्रदर्शन किया गया.
  • जिले में शान्ति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने देवबंद दारुल उलूम में सभी मदरसा संचालकों के साथ बैठक की.
  • जिलाधिकारी ने मदरसा संचालकों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी.
  • मदरसा संचालकों को यह भी निर्देश दिया गया कि मदरसे के छात्रों को भी नागरिकता संशोधन कानून के बारे में सही जानकारी दें.

इसे भी पढ़ें -नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन

मीडिया के माध्यम से बताना चाहूंगा कि किसी प्रकार का कोई हाई अलर्ट नहीं है. स्थिति एकदम सामान्य और शांत है. यह जो बैठक हो रही है, वह चाहे देवबंद में हो रही हो या अन्य मदरसों में हो रही हो, वह अफवाहों को दूर करने को लेकर हो रही है. इंटरनेट भी अफवाहों को देखते हुए बंद किया गया था, जो जल्दी प्रारंभ कर दिया जाएगा.
- आलोक कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details