उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने की प्रस्तावित खनन पट्टे की लोकसुनवाई - खनन के पट्टों

सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने खनन के पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान खनन को लेकर उड़ने वाली धूल की वजह से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव एवं खनन के कार्य मे स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग भी उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने की. जिलाधिकारी ने पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनप्रतिनिधियों एवं जनता की शिकायतें सुनी और सुझाव भी मांगे.

डीएम ने की प्रस्तावित खनन पट्टे की लोकसुनवाई
डीएम ने की प्रस्तावित खनन पट्टे की लोकसुनवाई

By

Published : Mar 11, 2021, 1:14 PM IST

सहारनपुर:जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने तहसील सभागार में प्रस्तावित खनन के पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों की जनसुनवाई की. बुधवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने तहसील बेहट के गांव नुनिहारी अहतमाल मे खसरा 1/1/1 लॉन्च नम्बर-38 क्षेत्रफल 24.29 हेक्टेयर मे 437,247 घनमीटर बालू बजरी बोल्डर यमुना नदी में प्रस्तावित खनन के पट्टे को लेकर पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनप्रतिनिधियों एवं जनता की शिकायतें सुनी और सुझाव भी मांगे.

इस दौरान जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों ने प्रस्तावित खनन के पट्टो को लेकर कोई भी आपत्ति दर्ज नही कराई. स्थानीय लोगों ने कुछ सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे जिस पर जिलाधिकारी ने गौर करने का आश्वासन दिया. जन सुनवाई के दौरान नुनिहारी निवासी विनोद कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने ट्रेक्टर किश्तों पर निकलवाये थे जिसकी किश्ते अदा करने मे परेशानी हो रही. खनिज परिवहन मे उन ट्रैक्टरों को लगवाया जाए. दीपू राम ने कहा कि स्थानीय लोगों को अपने निर्माण कार्यों के लिए रॉयल्टी मे छूट दी जाए. वैद पाल सिंह ने कहा कि खनन की वजह से उड़ने वाली धूल की वजह से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पानी छिड़काव करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को खनन के कार्य में रोजगार देने की मांग जिलाधिकारी से की.

वहीं, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि तहसील बेहट के गांव नुनिहारी एहतेमाल में यमुना नदी से बालू बजरी बोल्डर के लिए खनन के प्रस्तावित पट्टे पर वहां के निवासियों की आपत्तियों की जनसुनवाई की है. उन्होंने बताया कोई भी आपत्ति नहीं आयी है. कुछ सुझाव ग्रामीणों ने दिए हैं जिन पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही प्रस्तावित खनन पट्टों से खनिज निकालने दिया जायेगा. यदि कोई नियम विरुद्ध पट्टों से खनिज निकलेगा तो उस के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी.

जन सुनवाई के दौरान जिला खान अधिकारी आशीष कुमार, एसडीएम दीप्ति देव, खनन निरीक्षक ऐजाज़ अहमद, क्षेत्रीय प्रदूषण नितन्त्रण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा खनन पट्टे धारक राजीव भाटिया धनपाल सिंह, संजय कर्णवाल, रामु चौधरी प्रदीप राणा आदि ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details