सहारनपुर:जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने तहसील सभागार में प्रस्तावित खनन के पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों की जनसुनवाई की. बुधवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने तहसील बेहट के गांव नुनिहारी अहतमाल मे खसरा 1/1/1 लॉन्च नम्बर-38 क्षेत्रफल 24.29 हेक्टेयर मे 437,247 घनमीटर बालू बजरी बोल्डर यमुना नदी में प्रस्तावित खनन के पट्टे को लेकर पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनप्रतिनिधियों एवं जनता की शिकायतें सुनी और सुझाव भी मांगे.
इस दौरान जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों ने प्रस्तावित खनन के पट्टो को लेकर कोई भी आपत्ति दर्ज नही कराई. स्थानीय लोगों ने कुछ सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखे जिस पर जिलाधिकारी ने गौर करने का आश्वासन दिया. जन सुनवाई के दौरान नुनिहारी निवासी विनोद कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने ट्रेक्टर किश्तों पर निकलवाये थे जिसकी किश्ते अदा करने मे परेशानी हो रही. खनिज परिवहन मे उन ट्रैक्टरों को लगवाया जाए. दीपू राम ने कहा कि स्थानीय लोगों को अपने निर्माण कार्यों के लिए रॉयल्टी मे छूट दी जाए. वैद पाल सिंह ने कहा कि खनन की वजह से उड़ने वाली धूल की वजह से फैलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पानी छिड़काव करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को खनन के कार्य में रोजगार देने की मांग जिलाधिकारी से की.