सहारनपुर: जिलाधिकारी ने अन्य मार्केट की तरह सर्राफा बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी है. जिलाधिकारी ने व्यापारियों को अपनी दुकानों में ग्लव्स व सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों से बुजुर्गों व बच्चों को दुकान में नहीं लाने की अपील की.
सहारनपुर: जिलाधिकारी ने सर्राफा बाजार खोलने की दी अनुमति - लॉकडाउन में सर्राफा बाजार खोलने की अनुमति
सहारनपुर जिले में डीएम ने सर्राफा बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी है. डीएम ने सभी से अपील की कि लोग बच्चों व बुजुर्गों के साथ मार्केट न आएं. साथ ही दुकानदार अपने दुकानों में ग्लव्स व सैनिटाइजर की व्यवस्था करें.
दुकान पर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध
सहारनपुर में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मार्केट खोलने के आदेश दिए हैं, जिसमें भीड़भाड़ वाली जगहों में लेफ्ट-राइट के हिसाब से मार्केट को खोलने के आदेश हैं. जिलाधिकारी ने अब सर्राफा बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी है. दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि दुकान पर आने वाले व्यक्ति का मास्क उतरवाकर पहले पहचान की जाएगी. साथ ही रजिस्टर में शख्स का नाम-पता भी लिखा जाएगा.
लॉन्च किया पोस्टर
दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. व्यापारियों ने कहा कि कोई भी शख्स अपने घर के बुजुर्ग व बच्चे को लेकर दुकानों पर न आए. सर्राफा बाजार में व्यापारियों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए एक पोस्टर भी लॉन्च किया है. पोस्टर में लिखा गया है कि ‘कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा’.