सहारनपुर: गंगोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. चुनाव में चार घन्टे बाद भी किसी भी बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना भी नहीं आई है. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी कस्बा गंगोह के हर बूथ पर निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
गंगोह विधानसभा उपचुनाव: DM और SSP ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण - gangoh assembly by-election
गंगोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. इसके मद्देनदर डीएम और एसएसपी ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सिविल पुलिस, पीएसी समेत पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है.
![गंगोह विधानसभा उपचुनाव: DM और SSP ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4819176-thumbnail-3x2-i.jpg)
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय.
जानकारी देते संवाददाता.
वहीं एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सिविल पुलिस, पीएसी समेत पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है. हरियाणा को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी की गई है. हरियाणा जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर तलाशी के बाद ही वाहन को आने दिया जा रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST