उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर के खनन बेल्ट पहुंचे डीएम, जेसीबी लेकर भागे खनन माफिया

सहारनपुर में डीएम को बेहट इलाके के यमुना नदी के तटवर्ती इलाकों में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. अवैध खनन की शिकायतों के बाद डीएम और एसएसपी यमुना नदी के धौलरा घाट जा पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी के काफिले को देख खनन माफिया डंपर और जेसीबी लेकर भाग खड़े हुए.

डीएम और एसएसपी अवैध खनन की शिकायत पर बेहट इलाके में पहुंचे
डीएम और एसएसपी अवैध खनन की शिकायत पर बेहट इलाके में पहुंचे

By

Published : Dec 27, 2020, 6:59 PM IST

सहारनपुर:अवैध खनन की शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. डीएम और एसएसपी सहारनपुर प्रशासनिक अमले के साथ अचानक खनन बेल्ट जा पहुंचे. इस दौरान खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. डीएम-एसएसपी ने डंपर में सवार होकर खनन क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को तहसील बेहट इलाके के यमुना नदी तटवर्ती इलाकों में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस चनप्पा अपने काफिले के साथ यमुना नदी के धौलरा घाट जा पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी के काफिले को देख यमुना से कई ट्रैक्टर-ट्राली, रेहडी, डम्पर एवं ट्रक चालक अपने वाहन लेकर दौड़ते नजर आए. कुछ वाहन चालक तो काफिले के सामने ही अपने वाहन लेकर भागते नजर आए.

डीएम ने एक ट्रक और दो डम्परो को रुकवा कर खनन उठान के बारे में पूछ्ताछ की. इसके बाद डीएम और एसएसपी एक डंपर में सवार होकर यमुना के दूसरे छोर पर पहुंचे. भारी प्रशासनिक अमले को अपनी ओर आता देख दूसरे छोर पर खनन कर रहे माफिया डम्पर और जेसीबी लेकर भाग खड़े हुए. यमुना के दूसरे किनारे पर भी जिलाधिकारी ने घंटो तक अवैध खनन की जांच की. इस दौरान खनन अधिकारी, एसडीएम बेहट, कोतवाली बेहट पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details