उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का करेंगे समर्थन - जमीयत उलमा-ए-हिन्द

यूपी के सहारनपुर के देवबंद में जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मौलाना अरशद मदनी ने अयोध्या विवाद पर कहा कि फैसला हमारे पक्ष में हो या विपक्ष में हमें मान्य होगा.

दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By

Published : Nov 3, 2019, 12:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले में दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान इस्लामिक संस्था जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि फैसला हमारे पक्ष में हो या विपक्ष में हमें मान्य होगा. जमीयत उलमा-ए-हिन्द सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करेगी.

दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
शनिवार रात देवबंद के प्रकाश होटल में हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ स्थानीय नेताओं ने भी शिरकत की. जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सभी लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि हम लोगों को आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:- इस्लाम के खिलाफ है 'जय श्री राम' बोलनाः देवबंदी उलेमा

अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानेगी जमीयत उलमा-ए-हिन्द
मौलाना अरशद मदनी ने अयोध्या मसले पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमें मान्य होगा. वह फैसला चाहे मंदिर के पक्ष में आए या मस्जिद के पक्ष में हम फैसले का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि देश हमारा है, कानून हमारा है और कोर्ट भी हमारा है, ऐसे में कोर्ट के फैसले को मानना हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस फैसले को न मानकर झगड़ा करेंगे वह अपनी कौम और अपने देश को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे. जमीयत उलमा-ए-हिन्द ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details