सहारनपुर: देवबंद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. नगर पालिका परिषद पूरे नगर को दो हिस्सों में बांटकर प्रतिदिन सैनिटाइज करा रहा है.
जानकारी देते अधिशासी अधिकारी देवबंद में बढ़ रही कोरोना पीड़ितों की संख्या
जनपद सहारनपुर में कोरोना ने कहर मचा रखा है. जनपद में जहां अब तक 171 केस आ गए हैं, वही अकेले देवबंद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 पर पहुंच गई है. नगर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या से स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं, जिसके चलते पहले ही पूरा नगर सील किया गया है. अब नगर पालिका परिषद पूरे नगर को दो हिस्सों में बांटकर प्रतिदिन पूरे नगर को सैनिटाइज करा रहा है.
नगर को दो हिस्सों में बांटकर एक हिस्से को सैनिटाइज कराने का जिम्मा अग्निशमन विभाग को दिया गया है तथा दूसरे हिस्से को नगर पालिका परिषद खुद सैनिटाइज कराने में लगी है. दोनों हिस्सों पर खुद अधिशासी अधिकारी नजर जमाए हैं.
- विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद देवबन्द