सहारनपुर: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में देशभर में बवाल हो रहा है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, पुलिस ने राहत की सांस ली है.
सहारनपुर: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहनों की ली गई तलाशी - वाहनों की तलाशी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में CAA के विरोध में हो रहे बवाल के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई.
सहारनपुर में वाहनों की ली गई तलाशी.
प्रदर्शन के बाद शांत रहा माहौल
CAA के विरोध में प्रदर्शन के दौरान भी माहौल शांत रहा. इसके बावजूद पुलिस ने शनिवार देर शाम को संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली. ये अभियान शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर चलाया गया.
इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर पुलिस ने जारी किया 50 से ज्यादा संदिग्धों की फोटो, NSA के तहत होगी कार्रवाई
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST