सहारनपुर:नकुड़ तहसील में किसान के किडनी बेचने के मामले में ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित किए जाने के बाद जिलाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है. इसके साथ ही संबंधित बैंकों को नोटिस जारी कर मैनेजर को तलब कर लिया है. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बैंक मैनेजर को किसान को लोन देने या नहीं देने का कोई अधिकार नहीं है. इस मामले में जिस बैंक मैनेजर की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नकुड़ तहसील के चत्तरसाली गांव के रहने वाले किसान रामकुमार ने बैंकों की कार्यशैली से हताश होकर अपनी किडनी की नीलामी करने का विज्ञापन बंटवा दिया. किसान रामकुमार ने किडनी बेचने की इस्तिहार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद देश-विदेश के जरूरतमन्दो ने फोन कर एक करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी. ईटीवी भारत पर इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने आनन-फानन में एसडीएम नकुड़ को गांव भेजकर न सिर्फ मामले की जांच कराई बल्कि एसडीएम के माध्यम से रामकुमार को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया भी.
खबर से संबंधित-सहारनपुर: बैंकों से लोन न मिलने से दु:खी किसान ने किडनी बेचने का दिया विज्ञापन